राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 10 हजार मीटर की दौड़ में गोल्ड मैडल जीतकर देश में झालावाड़ जिले का नाम रोशन करने वाली तेज धावक एथलिट सुश्री पूजा तेजी का स्वागत सम्मान समारोह डाॅ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी ऐसोसियषन झालावाड़ के तत्वावधान में अम्बेडकर भवन झालावाड़ में जिला खेल अधिकारी कृपाषंकर के मुख्य आतिथ्य एवं अजाक जिला अध्यक्ष इंजि. के.एम. वर्मा की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। विषिष्ठ अतिथि अजाक सरक्षक सदस्य इंजि. राजेन्द्र निमेष इंजि. बृजपाल सिंह इजि. रामबाबू तरेटिया एससी विकास मंच के जिला अध्यक्ष छीतरलाल बैरवा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्राण्ड एम्बेसेटर कृष्णा वर्मा कोच हेमन्त कारपेन्टर व अकाश वर्मा मंचाषीन थे।
अजाक प्रवक्ता एडवोकेट प्रभुलाल ऐरवाल ने बताया कि स्वागत सम्मान समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडी पूजा तेजी को साल एवं साफा बन्धवाकर एक लाख राषि का चैक देकर सम्मानित किया। साथ ही इस अवसर पर पूजा तेजी के भाई आकाश को साफा बन्धवाकर सम्मनित किया और पूजा के माता-पिता के सम्मान में साफा एव साल भेंट की। अजाक जिला अध्यक्ष के.एम. वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूजा तेजी ने बहुजन समाज का नाम रोषन किया है। अजाक परिवार पूजा तेजी की हरसंभव मद्द के लिए तत्पर है। जिला खेल अधिकारी एवं मुख्य अतिथि कृपाशंकर शर्मा ने जिले की ओर प्रतिभाओं को आगे लाने का आष्वसन दिया है। गोल्ड मेडलिस्ट पूजा तेजी ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि मेरे माता-पिता, कोच एवं खेल विभाग का धन्यवाद इनके सहयोग से सफलता का मुकाम हांसिल किया है। साथ ही भविष्य में बहुजन समाज की प्रतिभाओं को खेल जगत में आगे लाने का कार्य करूंगी।
सम्मान समारोह में अजाक महासचिव गोपाललाल मेघवाल कोषाध्यक्ष पन्नालाल मेघवाल मनोहरथाना तहसील अध्यक्ष बालचन्द आर्य असनावर तहसील अध्यक्ष ओंकारलाल ऐरवाल अनुसूचित जाति परिषद अध्यक्ष बिरधीचन्द बजेपुरिया अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष विष्णु दयाल सामथ्र्य सेवा संस्थान से डाॅ. रामजी चन्द्रवाल सुनित कुमार आदि उपस्थिति रहे।
मंच का संचालन अजाक प्रवक्ता एड. प्रभुलाल ऐरवाल द्वारा किया गया तथा कोषाध्यक्ष पन्नालाल तथा इंजि. राजेन्द्र निमेष ने अतिथियों का अभार व्यक्त किया।