आपने किसी एक देश के शहर पर दूसरे का कब्ज़ा होते देखा होगा.. सुना होगा, लेकिन कभी ये सुना है कि किसी देश ने अपना एक शहर दूसरे देश को बेच दिया हो.. वो भी अपने दुश्मन देश को. रूसी जनता इसके पक्ष में नहीं थी. बावजूद इसके रूस के ज़ार ने 30 मार्च 1867 को अलास्का अमरीका को बेच दिया. आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी रूस की? सुनिए इति इतिहास के इस एपिसोड में.