किसी देश में एजूकेशन का लेवल क्या है ये उसकी यूनिवर्सिटीज़ बताती हैं. एक वक्त था जब हमारे यहां नालंदा जैसी यूनिवर्सिटी थी और इसका हिस्सा राजा हर्षवर्धन, बौद्ध विद्वान नागार्जुन, आर्यभट्ट थे. मगर 780 सालों तक चलने वाली ये यूनिवर्सिटी आज खंडहर है.सुनिए पूरी कहानी 'इति इतिहास' में.