भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय साझेदारी : भारत -रूस , आतंकवाद सहित विभिन्न मुददों पर बातचीत और सहयोग समझौते । - यहां पर हम यह जानेंगे कि किस प्रकार भारत और रूस के नेताओं ने पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की तथा अनेक आतंकवादियों को रोकने तथा उनके संगठन को खत्म करने को पर बहुत सारी बातें और फैसले लिए गए ।हम सब जानते हैं कि भारत और रूस दोनों ही आतंकवाद का शिकार है |यहां पर हम यहां जानेंगे कि दोनों देशों ने साथ मिलकर किस प्रकार आतंकवाद को रोकने का काम किया है ।