ठंडी बियर ,महाठण्डी बियर या भयंकर ठंडी बियर. बियर पीने वाले इन सब शब्दों के मतलब जानते हैं. लेकिन एक रोज़ अगर ऐसा हो कि सुबह दरवाज़ा खोलने पर उन्हें सड़कों पर ,नालियों में बीयर बहती मिले. असंभव लग रहा होगा. लेकिन 200 साल पहले एक्चुअली ऐसा हुआ है.सुनिए 'इति इतिहास' में.
प्रोड्यूसर - रोहित अनिल त्रिपाठी
साउंड मिक्सिंग - अमृत रेजी