इस एपिसोड में -
*त्रिपुण्ड की तीनों रेखाओं के नौ-नौ देवताओं के नाम।
*रुद्राक्ष की महिमा एवं 211. रुद्राक्ष के प्रकार।
*शुभाक्ष या भद्राक्ष।
*अपने वर्णके अनुसार रुद्राक्ष का वर्ण चुनना चाहिये। अपने रंगका न मिले तो जो उपलब्ध हो वही धारण करें।
*रुद्राक्षका दाना कितना बडा़ श्रेष्ठ।
*रुद्राक्ष और तुलसी माला के धारण करने में भक्ष्याभक्ष्य इत्यादि। रुद्राक्ष धारण करने वालों को भी लहशुन प्याज मद्य मांस इत्यादि का सेवन वर्जित है।
*यति प्रणवके द्वारा तथा अन्य लोग शिवमंत्र के द्वारा रुद्राक्ष धारण करें।