*ज्ञान कैसे होता है? *गुरु अथवा आचार्य वही जो स्वयं आचारवान् हो।
*पूर्वजन्म के संस्कार दान-पुण्य करने में, सद्गुरु के पास जाने में और सत्संग इत्यादि करने में बाधा डालते हैं।
*ज्ञानका अन्तरंग साधन है भक्ति। भगवान् ने धर्मराज युधिष्ठिर इत्यादि को छोड़कर अर्जुन को ही गीता ज्ञान क्यों दिया ? क्योंकि अर्जुन उनका सखा होने के साथ भक्त भी था ।