इस साल 26 जनवरी को भले ही FAUG गेम लॉन्च किया हो लेकिन गेम लवर्स को अभी भी PUBG Mobile India का इंतजार है. इस गेम के शौकीन लोगों को उम्मीद है कि पबजी भारत में जरूर वापसी करेगा. इन उम्मीदों को बल उस वक्त मिला जब पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने टिक टॉक समेत 59 चीनी ऐप्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया. इसमें कई गेम्स भी शामिल हैं. लेकिन पबजी के लिए दीवानगी रखने वालों के लिए खुशखबरी ये है कि सरकार ने इस लिस्ट में से पबजी को बाहर रखा है, यानी पबजी की अभी भी वापसी की उम्मीद है
thumbnail creadit https://www.cashify.in/how-to-get-free-uc-in-pubg-mobile?amp=1
pubg back in india
pubg fans ever