अगर आप स्लो इंटरनेट स्पीड से जूझ रहे हों तो क्या करेंगे? कम्पनी को फोन करेंगे, कम्प्लेन करेंगे और करेंगे इंतेज़ार। लेकिन एक आदमी था वो स्लो स्पीड से इतना परेशान हुआ कि उसने ऐसा कुछ किया जो किसी ने पहले नहीं किया था.एक कम्पनी है एटी एंड टी. मोबाइल नेटवर्क से लेकर ब्रॉडबैंड कनेक्शन तक देती है. अमेरिका में ये कंपनी आज भी सबसे बेहतर सर्विस और सबसे ज्यादा यूजर्स का दावा करती है. कुछ साल पहले नब्बे साल के एक बुजुर्ग को इस कम्पनी के इंटरनेट में कुछ इशूज लगे. कैलिफोर्निया के इस बुजुर्ग का नाम था आरोन एप्सटीन. 50 साल से एटी एंड टी का कनेक्शन यूज कर रहे थे. समस्या लगी तो कम्प्लेंट कर दी, यहाँ तक ठीक था लेकिन सॉल्यूशन नहीं मिला..आरोन साहब ने ढूंढा यूनिक तरीका. सुनिए पूरी कहानी 'इति इतिहास' में.