अंग्रेजों ने भारत पर तकरीबन दो सौ साल तक राज किया. लेकिन ये कहानी उससे भी पहले की है जब इतिहास की सबसे बड़े समुद्री लूट हुई. लुटने वाला था मुग़ल बादशाह औरंगजेब का सोने से भरा जहाज गंज ए सवाई. लूटने वाला था अपने वक्त का सबसे बड़ा समुद्री लुटेरा हेनरी एवरी. सुनिए पूरी कहानी इति इतिहास में.
साउंड मिक्स - अमृत रेजी