1914 में दुनिया दो हिस्सों में बंटी थी. एक तरफ ब्रिटेन, अमेरिका और रूस जैसे देश अलाइड नेशंस या मित्र राष्ट्र थे. वहीं जर्मनी और इटली जैसे देश सेंट्रल ग्रुप या धुरी राष्ट्र के तौर पर उनके ख़िलाफ़ जंग लड़ रहे थे. इस विश्व युद्ध के कई किस्से इतिहास की किताबों में दर्ज हैं. एक ऐसा ही वाक़या है जब फर्स्ट वर्ल्ड वॉर एक दिन के लिए थम गया था और एक दूसरे के खून के प्यासे दो देशों के सैनिक साथ साथ पार्टी करने लगे, क्या है इसकी कहानी, सुनिए 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से.
प्रोड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउन्ड मिक्स: सौरभ कुकरेती