मध्यमवर्गीय के इस एपिसोड में आप सुनेंगे आशीष और संदीप को आज के ज़माने के ब्रेकअप के तरीकों पर. एपिसोड में ब्रेकअप से जुड़े हुए कई मज़ेदार किस्सों को भी सुनने को मिलेगा. एपिसोड में जानिए क्या है काल्पनिक ब्रेकअप. आपका ब्रेकअप या आपके किसी दोस्त का ब्रेकअप इस एपिसोड की बातचीत सुन कर ज़रूर रिलेटेबल लगने वाला है. एपिसोड में आशीष और संदीप की बातचीत में आपको ब्रेकअप के मज़ेदार कारणों के बारे में भी सुनने को मिलेगा.