YASARIM EL BIBLE STUDY PODCASTE HINDI URDU

खुदा के िलए कल्पना और िवचार सच्चाई है


Listen Later

मगर सच्चाई यह भी है —यह लड़ाई ख़ून और मांस के द्वारा है,हालाँकि ख़ून और मांस के ख़िलाफ़ नहीं।यानी यह जंग है पाक और नापाक इरादों की,पाक और नापाक रूह की,पाक और नापाक कल्पनाओं की।शब्दों की रूहानी ताक़त और जिस्मानी कलाम की लड़ाई,रूहानी नीयत और जिस्मानी नीयत की लड़ाई।जो हमारे दिल और दिमाग पर राज करती है,दिल और दिमाग के द्वारा जिस्म पर और जिस्म के द्वारा दुनिया पर।यह लड़ाई है अबदी सच्चाई और अबदी झूठ की।यह सच्चाई है जिस्म और रूह की।यह लड़ाई है बुरी ख़्वाहिश की जो जिस्म पर बादशाही करती है,और पाक ख़्वाहिश की जो ईमान से आती है।इसीलिए मसीह यीशु भी इस ख़ून और मांस की जंग में शरीक हुए,और अब्बा आसमानी भी।2 इतिहास 20:15“क्योंकि यह जंग तुम्हारी नहीं, बल्कि ख़ुदा की है।”मगर यह जंग ख़ून और मांस के द्वारा है —यानी ख़ुदा के चुने हुए वसीलों के ज़रिए।उत्पत्ति 6:5“यहोवा ने देखा कि मनुष्य के दिल के विचार सदा बुरे ही हैं।”मरकुस 7:21–23“क्योंकि भीतर से, यानी मनुष्य के दिल से, बुरे विचार, चोरी, हत्या, व्यभिचार, लालच, दुष्टता... निकलते हैं।”गलातियों 5:17–21“क्योंकि शरीर रूह के विरोध में इच्छा करता है और रूह शरीर के विरोध में... ताकि तुम जो चाहते हो वह न करो।”इब्रानियों 4:12“क्योंकि ख़ुदा का कलाम जीवित और प्रभावशाली है, और हर एक दोधारी तलवार से भी तीव्र है;यह आत्मा और प्राण, जोड़-गाँठ और मज्जा को अलग करता है, और दिल के विचारों और इरादों को जांचता है।”2 कुरिन्थियों 10:3–5“हम भले ही शरीर में चलते हैं, पर शरीर के अनुसार नहीं लड़ते...हम हर एक ख़याल को कैद करके मसीह का आज्ञाकारी बनाते हैं।”इफिसियों 6:13–18“इसलिए ख़ुदा के सारे हथियार बाँध लो... सचाई से अपनी कमर कसो,धार्मिकता का बख़्तर पहनो, ईमान की ढाल उठाओ,और आत्मा की तलवार — जो ख़ुदा का कलाम है — ले लो।”इब्रानियों 2:14–18“चूँकि बच्चे रक्त और शरीर के सहभागी हैं,इसलिए वह स्वयं भी उनमें सहभागी हुआ ताकि मृत्यु के द्वारा उस को नाश कर दे,जिसे मृत्यु पर अधिकार था — यानी इब्लीस को।”फिलिप्पियों 4:8–9“जो बातें सच्ची हैं, जो बातें माननीय हैं, जो बातें धर्मयुक्त हैं,जो बातें पवित्र हैं, जो बातें मनोहर हैं,उन पर ध्यान करो... तब शांति का ख़ुदा तुम्हारे साथ रहेगा।”यशायाह 26:3“जिसका दिल स्थिर है, तू उसे शांति में रखेगा, क्योंकि वह तुझ पर भरोसा रखता है।”यूहन्ना 17:17,19“उन्हें सच्चाई के द्वारा पवित्र कर — तेरा वचन सच्चाई है।और उनके लिये मैं अपने आप को पवित्र करता हूँ, ताकि वे भी सच्चाई के द्वारा पवित्र किए जाएँ।”तीतुस 3:5–6“उसने हमें उद्धार दिया, न हमारे धार्मिक कर्मों के कारण,बल्कि अपनी दया के अनुसार — नयी पैदाइश के स्नान और रूहुलक़ुद्स के नवीनीकरण के द्वारा,जिसे उसने हमारे उद्धारकर्ता यीशु मसीह के द्वारा हम पर प्रचुरता से उँडेला।”

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

YASARIM EL BIBLE STUDY PODCASTE HINDI URDUBy Yasarim El