YASARIM EL BIBLE STUDY PODCASTE HINDI URDU

क्रोध परमेश्‍वर के धर्म का निर्वाह नहीं कर सकता। GUSSA KHUDA KI RASTBAZI KA KAM NAHI KARTA


Listen Later

👉 “क्रोध, व्यवस्था और अनुग्रह का रहस्य | क्यों व्यवस्था क्रोध उत्पन्न करती है? | Grace vs Law Bible Study”👉 “मूसा की व्यवस्था और मसीह का अनुग्रह – बाइबल का गहरा रहस्य”📝 YouTube Description (Hindi + SEO)बाइबल सिखाती है कि क्रोध (Gussa / Wrath) परमेश्वर की धार्मिकता को पूर्ण नहीं कर सकता (याकूब 1:20)।मूसा की व्यवस्था (Law / Shariat) क्रोध, दोषारोपण और दंड को प्रकट करती है, जबकि मसीह (Yeshu Masih) अनुग्रह, प्रेम और सत्य को प्रकट करते हैं।📖 “व्यवस्था क्रोध उत्पन्न करती है।” — रोमियों 4:15📖 “पाप की शक्ति व्यवस्था है।” — 1 कुरिन्थियों 15:56📖 “व्यवस्था के द्वारा पाप की पहचान होती है।” — रोमियों 7:7–8व्यवस्था = ग़ुस्सा, दंड, भय, और गुलामी की आत्मा (fear & bondage)अनुग्रह = जीवन, स्वतंत्रता, प्रेम और मसीह की धार्मिकता (righteousness by faith)✔ मूसा की व्यवस्था परमेश्वर के गुस्से को प्रकट करती थी (खुरूज 34:6–7)✔ मसीह के द्वारा अनुग्रह और सत्य प्रकट हुआ (यूहन्ना 1:16–17)✔ व्यवस्था मृत्यु की सेवा है; अनुग्रह जीवन और धर्म की सेवा है (2 कुरिन्थियों 3)यीशु मसीह ने वह सारा क्रोध अपने ऊपर ले लिया जो आदम की अवज्ञा से संसार में आया था (रोमियों 5:12–20)।इसलिए जो मसीह में हैं, वे न व्यवस्था के अधीन हैं, न दंड के — बल्कि अनुग्रह के अधीन हैं (रोमियों 6:14)।🔵 व्यवस्था सुनने से भय और गुलामी की आत्मा आती है।🔵 मसीह के वचन से विश्वास और पवित्र आत्मा की स्वतंत्रता आती है। (2 तीमुथियुस 1:7)यही कारण है कि फैरीसी, व्यवस्था के शिक्षक और झूठे मसीह अंधकार के सेवक कहलाए — क्योंकि वे लोगों को अनुग्रह से दूर करके फिर से व्यवस्था और डर की गुलामी में ले जाते हैं (मत्ती 23, 2 कुरिन्थियों 11:13–15)।परन्तु मसीह में हम सब एक हैं — न यहूदी, न यूनानी, न दास, न स्वतंत्र — हम सब मसीह की संतति और इब्राहीम की प्रतिज्ञा के वारिस हैं (गलातियों 3:28–29; कुलुस्सियों 3:11)।⭐ Main Message (Simple Hindi)मूसा की व्यवस्था क्रोध और दंड दिखाती थी।मसीह का अनुग्रह हमें बताता है कि परमेश्वर हमसे प्रेम करता है और कभी नहीं छोड़ता।व्यवस्था का काम था पाप को प्रकट करना,लेकिन मसीह का काम है हमें बचाना, बदलना और नया जीवन देना।⭐ Main Message (Roman Hindi)Musa ki sharīat gussa, dand aur dosh ko zahir karti thi.Masih ka fazl (grace) batata hai ki Khuda humse pyaar karta hai aur hamesha saath hai.Sharīat paap ko zinda karti hai,par Masih iman se zindagi deta hai.🔍 SEO Keywords (YouTube tags)मूसा की व्यवस्थायीशु मसीह का अनुग्रहgrace vs law bible studyक्यों व्यवस्था क्रोध उत्पन्न करती हैबाइबल में गुस्सा और धार्मिकताshariat aur fazlNew Covenant teaching HindiRomans 4:15 explanationJacob 1:20 teachingGalatians 3 Hindi

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

YASARIM EL BIBLE STUDY PODCASTE HINDI URDUBy Yasarim El