यूपी के अलीगढ़ में एक पति ने पत्नी का साबुन क्या इस्तेमाल कर लिया, इतना झगड़ा हुआ कि पत्नी ने पुलिस बुला ली. पुलिस थाने तक बात पहुंची, पुराने झगड़ों की वीडियो भी सामने आई. जुर्माना भी लगा. मामला साबुन का था, लेकिन असल लड़ाई क्या थी? सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.