लंदन में एक जादूगर हुआ हैरि हुडिनी. जादू की दुनिया को उसने हजारों स्टंट दिए. कई फर्जी बाबाओं की पोल भी खोली. वो लन्दन में एक बार जेलर से मिलने पहुंचा और उससे कहा कि मुझे हथकड़ी लगाओ और अपनी सबसे मजबूत जेल में डाल दो, मैं बाहर आ जाऊंगा. हुआ भी ऐसा. मजबूत हथकड़ी और जेल की मजबूत सलाखों के बावजूद मिनटों के अंदर हुडिनी बाहर निकल आया. लेकिन क्या आप जानते हैं ये जादूगर मरा कैसे? अपने एक फैन के एक मुक्के से. सुनिए पूरी कहानी 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में.
प्रोड्यूसर: रोहित त्रिपाठी
साउन्ड मिक्स: सौरभ कुकरेती