दूसरे विश्वयुद्ध में अमेरिका के हमले के बाद जापान ने आत्मसमर्पण कर दिया. जंग खत्म हो गई. लेकिन एक सैनिक जंग खत्म होने के बाद लड़ता रहा. और जब वापस लौटा तो उसका स्वागत नायक की तरह किया गया. 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से सुनिए कहानी उस बेमिसाल जापानी कमांडर हीरू ओनीडा की, जिसने 29 साल तक जंगल में अकेले ड्यूटी करते हुए काटे.
प्रड्यूसर: अतुल तिवारी
रिसर्च: अतुल तिवारी
साउन्ड मिक्सिंग: सौरभ कुकरेती