Original Podcast

12 Rules of life ( Audio Book Summary ) Part - 2


Listen Later

Fifth Habit :- ( यह आदत कहती है कि यह हर माता - पिता का फर्ज है कि वह अपने बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाये )
इस पर लेखक लिखते है कि यह हर माता - पिता का फर्ज है कि वह अपने बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाये ताकि वह एक अच्छे इसांन के साथ - साथ एक अच्छा नागरिक भी बन सके और इसके लिए वह बच्चों को यह साफ तौर पर बता दे कि अगर कौनसी गलती पर उनको कौनसी सजा मिलेगी ना कि उनको समाज पर छोड़ दे ।
Sixth Habit :- ( कभी भी किसी को भी Criticize ना करे )
लेखक लिखते है कि मानो आज के वक्त हर कोई तैयार बैठा है किसी ना किसी को Criticize करने के लिए कयोंकि शायद हमारी एक - दूसरे को Criticize करने कि आदत सी बन गई है पर यह हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकती है अगर आप मे यह आदत है तो आप लोगो को उनके हमेशा उनके दुश्मन कि तरहा नजर आने लगते हो ।
लेखक कहते है कि सफल लोग कभी भी किसी को Criticize नही करते है और यदि उनको किसी को Criticize करना भी पडे तो वह इसके लिए सेन्डविच मैथड का उपयोग करते है ।
इस नियम में आप सैंडविच कि तरह लोगो को Criticize करें , जिस प्रकार सैंडविच में ऊपर और नीचे कि तरफ़ Bread लगी होती है और बीच में cheese लगी होती है उसी तरह आप भी जब किसी कि आलोचना करें तो ऊपर नीचे प्रशंसा कि Bread लगा लें और बीच में आलोचना की cheese लगा दे ताकि सामने वाले को बूरा भी ना लगे और वह आप कि बात को भी समझ सके ।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Original PodcastBy Original Podcast