हमारे मन के कुछ प्रश्न।.....१) हमारा मन हमेशा शांत रहता है?.. २)हम हमेशा अभावग्रस्त जीवन ही जी रहे हैं कब हमारे पास भरपूर पैसा होगा?..३) हमारे परिवार में हमेशा शांति बनी हुई है?..४) हम सोचते बहुत खुश हैं पर कुछ नहीं हो पाता?.५) हमें करना कुछ और होता है और वह कुछ और जाता है?..६) हमें हमेशा बुरा ही सुनने मिलता है भले ही हम कितना ही अच्छा कर ले?..७) जो भी इच्छा होती है वह कभी समय पर पूरी नहीं हो पाती? ८)जीवन की याद से ज्यादा उम्र ऐसे ही निकल गई लगता है आगे भी इसी तरह निकल जाएगी?..९) हमने सब कुछ ट्राई कर लिया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ?..१०) जो करना होता है वह करने नहीं मिलता?..११) कहीं दूर जाकर अकेले रहने का मन करता है?..१२) किसी से बात करने का भी मन नहीं करता?..१३) आपस के रिलेशन ठीक नहीं है?.१४) हमारी बात कोई नहीं मानता कोई नहीं सुनता?..१५) जहां हम कोशिश करते हैं कहीं वही असफलता तो नहीं मिल रही?..१६) कुछ करने की कोशिश करता हूं पर कर नहीं पाता?..१७) कुछ शुरू करूं तो लगता है कि कभी सब को पता चल गया तो लोग क्या कहेंगे?..१८) कभी कुछ नया करने का मन नहीं करता??१९) टाइम मैनेज नहीं होता क्या करूं?..२०) समय तो भरपूर मिलता है पर मैं करूं क्या यही सोच सोच कर पूरा समय निकल जाता है?............... आपका भी इनमें से अगर कोई सवाल हो तो मुझे आप 8 08006 2923 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। यदि आपको यह पॉडकास्ट किसी भी तरह पसंद आया और आपको लगता है कि आपके फ्रेंड्स फैमिली मेंबर्स नियर एंड डियर वनस के लिए यह उपयोगी है तो उनसे जरूर शेयर करना। थैंक यू वेरी मच