२०२० almost ख़त्म होने वाला है। आम तौर पर हम साल के अंत में बीते महीनों को याद करते हैं। हम याद करते हैं उन ख़ुशी के पलों को जिन्होंने हमारे साल को ख़ुशनुमा बनाया। और साथ में याद आते हैं कुछ ऐसे पल भी जो हम चाहते हैं कि वो हमें कभी याद ना आए। हम आशा करते हैं की हमारा आने वाला कल बेहेतर हो।
गुलज़ार साहब ने हमें काफ़ी पहले ये मूल मात्रा दे दिया था – आने वाला पल जाने वाला है, हो सके तो इसमें ज़िंदगी बिता लो, पल जो ये जाने वाला है। तो इसके पहले की आजका दिन निकल जाए, ये साल गुज़र जाए, बात करती हूँ आपसे की २०२० ने मुझे क्या सिखाया।
My social media handles: Twitter: alpana_deo, Instagram: alpanabapat and Facebook: mothersgurukul . आप मेरे blogs www.mothersgurukul.com पर पढ़ सकते हैं। आप मुझे अपने feedback, suggestions
[email protected] पर भी भेज सकते हैं।