Workmob

26 सालों से अपना कोचिंग इंस्टिट्यूट चला रहे जाने-माने IIT-JEE Coach, Teacher। Lalit Sardana की कहानी


Listen Later

सुनिए मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर देवास के रहने वाले ललित सरदाना की सफलता की कहानी। ललित मध्य प्रदेश के देवास स्थित सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक हैं। इन्होंने कुछ साल पहले ये स्कूल शुरू किया था। जो कि अब एक बोर्डिंग स्कूल बन गया है और यहां इंडिया के अलग-अलग उत्तरी राज्यों से कई स्टूडेंट्स आते हैं। साथही ये एक जाने-माने आईआईटी-जेईई कोच भी है और पिछले छब्बीस वर्षों से अपना एक कोचिंग इंस्टिट्यूट भी चला रहे हैं जहां ये आईआईटी-जेईई और मेडिकल परीक्षा के छात्रों को कोचिंग दे रहे हैं।शिक्षण जगत में खुद को स्थापित करने के लिए ललित सरदाना ने कड़ी मेहनत की है। इनके माता-पिता हमेशा इन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया करते थे ताकि ये अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन में आगे बढ़ें, एक अच्छी जगह बनाए और अपने जीवन स्तर को और ऊपर उठा सके। इनकी भी पढ़ाई में हमेशा से विशेष रूचि थी। इन्होंने आईआईटी-दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और पुरे भारत में 243वीं रैंक प्राप्त की। ये इनके लिए और इनके माता-पिता के लिए एक गर्व का पल था। अपने पेरेंट्स की बातों का मान रखते हुए ये पढ़ लिखकर एक आईआईटी-जेईई कोच बने। जो आज लाखों छात्रों का भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं। पूरी कहानी सुने https://stories.workmob.com/lalit-sardana-education-academia 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #ललितसरदाना #सरदानाइंटरनेशनलस्कूल #बोर्डिंगस्कूल #स्टूडेंट्स #आईआईटी #जेईई #कोच #कोचिंगइंस्टिट्यूट 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570 
 

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob