गगन गिल की कविताएं आपको स्त्री मन की उस दुनिया में ले जाती हैं जहां आपको जीवन की झलक, उसके सोच और हालात का मनोविज्ञान तो मिलेगा ही बल्कि एक अलग तरह की अभिव्यक्ति भी मिलेगी. गगन गिल की तीन कविताएं आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, आइए और सुनिए हमारे साथ, गुनिए हमारे साथ...