आपने शायद ही कभी सुना होगा कि किसी को पुलिस ने नशा करा दिया हो. आमतौर पर सरकार और पुलिस लोगों को नशा करने से रोकती है, जो लोग ऐसी गतिविधियों में इनवॉल्व होते हैं, उन्हें सज़ा देती है लेकिन तुर्की में ज़रा मामला उल्टा हो गया. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.