कोरोना वाइरस के युग में हमारे लिए परमेश्वर की पत्रियाँ

5. मैं अपनी महिमा खुदी हुई मूरतों को न दूँगा (यशायाह ४२:८)


Listen Later

आज का पवित्रशास्त्र पठान वह है जो परमेश्वर हमें पानी और आत्मा के सुसमाचार के विश्वासियों से कह रहा है। जब हम बाइबल पढ़ते हैं, तो हम में से बहुत से लोग सरलता से सोचते हैं, "परमेश्वर ने हमारे पापों को अपने बपतिस्मा के द्वारा मिटा दिया है, और उसने न केवल हमें अपनी संतान बनाया है, बल्कि हमें स्वर्ग में प्रवेश करने और रहने का आशीर्वाद भी दिया है। इसके लिए यही सब है!" हालाँकि, यहाँ वचन 8 में, परमेश्वर कहता है कि वह अपनी महिमा किसी और को नहीं देगा। इस भाग में एक गहरा अर्थ छिपा है। जब परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की रचना की, तो उसने स्वर्गदूतों को भी बनाया, और इनमें से एक स्वर्गदूत परमेश्वर के विरुद्ध खड़ा हुआ और उसके सिंहासन को हथियाने की कोशिश कर रहा था। हमें यहां यह समझने की जरूरत है कि प्राचीन काल से आज तक, जिस स्वर्गदूत ने परमेश्वर और उसके अधीनस्थों के खिलाफ विद्रोह किया, वह परमेश्वर द्वारा बनाए गए मनुष्यों के दिलों में प्रवेश करके लगातार परमेश्वर के खिलाफ खड़ा हुआ है। आज भी परमेश्वर के समान बनने की अपनी इच्छा को न छोड़ पाने के कारण इस पतित स्वर्गदूत की दुष्ट आत्मा आज भी लोगों के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास कर रही है। एक दुष्ट शैतान में बदल जाने के बाद, वह आज तक सभी प्रकार के धोखे से मानव जाति को गुमराह कर रहा है और परमेश्वर की महिमा को लेने की कोशिश कर रहा है।

 

https://www.bjnewlife.org/
https://youtube.com/@TheNewLifeMission
https://www.facebook.com/shin.john.35

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

कोरोना वाइरस के युग में हमारे लिए परमेश्वर की पत्रियाँBy The New Life Mission