इस #रामायण के #एपिसोड में जानेंगे, कैसे महाराज दशरथ के प्राण त्यागते ही श्रीराम, लक्ष्मण और सीता जी गंगा नदी के तट पर पहुंचे, लेकिन वहां उनका सामना एक अनोखी परिस्थिति से हुआ। गंगा पार करने के लिए नौका तो थी, मगर निषादराज कहीं नजर नहीं आ रहे थे। पर जब निषादराज सामने आए, तो उन्होंने श्रीराम से एक अनोखी विनती की—जिसे सुनकर सभी चकित रह गए।
क्या थी निषादराज की योजना? क्यों नहीं चाहते थे वे कि श्रीराम उनके चरणधूलि के स्पर्श से उनकी नौका पर चढ़ें? और कैसे इस विनती के पीछे छुपा था उनका प्रेम और भक्ति?
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices