
Sign up to save your podcasts
Or


जून के आखिरी सप्ताह से भारत सरकार की ओर से चाइनीज और विदेशी ऐप्स को बैन करने का सिलसिला जारी है। इस बार PUBG Mobile पर भी गाज गिरी है। पॉप्युलर मल्टीप्लेयर गेम समेत सरकार ने कुल 118 ऐप्स को बैन कर दिया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि ये ऐप्स भारत की सुरक्षा, एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचा सकते थे।
PUBG Mobile भारत में बैन हो चुका है। लेकिन PUBG डेस्कटॉप या PUBG PC बैन नहीं हुआ है। दरअसल PUBG साउथ कोरियन कंपनी ब्लूहोल का है। लेकिन PUBG Mobile में चीनी कंपनी टेंसेंट का बड़ा स्टेक है। इसलिए डेटा को लेकर ख़तरा बना हुआ था।
By Latest News Sunoजून के आखिरी सप्ताह से भारत सरकार की ओर से चाइनीज और विदेशी ऐप्स को बैन करने का सिलसिला जारी है। इस बार PUBG Mobile पर भी गाज गिरी है। पॉप्युलर मल्टीप्लेयर गेम समेत सरकार ने कुल 118 ऐप्स को बैन कर दिया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि ये ऐप्स भारत की सुरक्षा, एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचा सकते थे।
PUBG Mobile भारत में बैन हो चुका है। लेकिन PUBG डेस्कटॉप या PUBG PC बैन नहीं हुआ है। दरअसल PUBG साउथ कोरियन कंपनी ब्लूहोल का है। लेकिन PUBG Mobile में चीनी कंपनी टेंसेंट का बड़ा स्टेक है। इसलिए डेटा को लेकर ख़तरा बना हुआ था।

7,678 Listeners