est Courses After 12th Science: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हमारी जिंदगी में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. आने वाले कुछ सालों में कई क्षेत्रों में एआई का बोलबाला बढ़ जाएगा (AI Courses). ऐसे में अब 12वीं के बाद ट्रडिशनल इंजीनियरिंग कोर्सेस करने के बजाय एआई से जुड़े कोर्स की पढ़ाई करने पर फोकस करना बेहतर रहेगा (Prompt Engineering Course).