अब तो बात बदलनी होगी
चाल नई कोई चलनी होगी
जब मंजिल ठिकाने बदले
हमें भी राह बदलनी होगी
चाल नई कोई चलनी होगी!
अब तक सबकी सुनता आया
राग पुराना धुनता आया
बदले तेवर समय ने तब फिर
तुम्हें भी तौर बदलनी होगी
चाल नई कोई चलनी होगी!
बूँद-बूँद से नहीं भरेगा
घड़ा समय का क्षण में खाली
गागर में सागर भर जाए
जतन कुछ ऐसी करनी होगी
चाल नई कोई चलनी होगी!
काली रात के काले साए
जब–जब सोए तभी डराएं
मन टटोल वो आग खोज
नई सुबह अब करनी होगी
चाल नई कोई चलनी होगी
अब तो बात बदलनी होगी!
@amitbhanu
#motivationalpoetry #poems #hindikavita #hindipoetry #poetry #hindiliterature #hindisahitya #inspirational #inspirationalpoems #kavitayen
PLZ LIKE SUBSCRIBE AND SHARE 😊🙏 This is an episode with one of my Hindi Poems.