RAHUL NITIN GUPTA

अच्छे दामाद को कौन कौन से भूल नहीं करने चाहिए ?


Listen Later

Dear All ,

Welcome to my Chanel Hindi Poem & ghazal episode.

मेरे इस चैनेल पर आपको मेरे द्वारा लिखी हुई और मेरी आवाज में हिंदी कविता और ग़ज़ल सुनंने को मिलेंगे।  कृपया मेरे चैनेल को सस्कृब करे और हमें सपोर्ट करे।  आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है। - 

अच्छे दामाद को कौन कौन से भूल नहीं करने चाहिए ?

1) अपनी पत्नी को बार बार अपने पास नही बुलाना चाहिये।

2) अपने साले की इज़्ज़त करनी चाहिये। चाहे वो छोटा ही हो।

3) उनके परिवार में किसी को कोई सलाह न दे। ये उनका कोई पारिवारिक मामला हो सकता है।

4) ससुराल जाकर उनके पक्ष के किसी रिश्तेदार को वहां आमंत्रित नही करना चाहिए, हो सकता है उनके बीच पहले कभी कोई अनबन हुई हो जिसका आपको पता नही हो।

5) जब माँ और बेटी किसी कमरे में बैठे हो तो बेवजह डिस्टर्ब न करे। हो सकता है उन्हें बात करने में असहज महसूस हो आपके सामने।

6)वहां आपको ये बताने की जरूरत नही है की आपको खाने में क्या खाना है। जो वो बनाये, उसको प्रेम से स्वीकार करे।

7)बिना किसी बड़ी वजह के दो दिन से ज्यादा रुकना असहज हो सकता है।

8)अपने कपड़ों और अपने समान का ध्यान खुद ही रखे, वहां भी पत्नी को चीज़े ढूंढने के लिए परेशान न करे।

9)बार बार एक ही सलाह न दे।

10)उनके किसी शादी में जाए तो वहां अपना ज्ञान न बिखेरे और खुद का कार्य खुद ही करे। न की वहां साले या अपनी पत्नी को अपने कार्य के लिए परेशान करे।


...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

RAHUL NITIN GUPTABy Rahul Nitin Gupta