TheAbbie

Ae Mere Pyare Watan


Listen Later

ऐ मेरे प्यारे वतन
ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
ऐ मेरे प्यारे वतन
ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान
तेरे दामन से जो आए
उन हवाओं को सलाम
तेरे दामन से जो आए
उन हवाओं को सलाम
चूम लूँ मैं उस ज़ुबाँ को
जिसपे आए तेरा नाम
सबसे प्यारी सुबह तेरी
सबसे रंगीं तेरी शाम
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
माँ का दिल बन के कभी
सीने से लग जाता है तू
माँ का दिल बन के कभी
सीने से लग जाता है तू
और कभी नन्हीं सी बेटी
बन के याद आता है तू
जितना याद आता है मुझको
उतना तड़पाता है तू
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
छोड़ कर तेरी ज़मीं को
दूर आ पहुँचे हैं हम
छोड़ कर तेरी ज़मीं को
दूर आ पहुँचे हैं हम
फिर भी है ये ही तमन्ना
तेरे ज़र्रों की क़सम
हम जहाँ पैदा हुए
उस जगह ही निकले दम
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
ऐ मेरे प्यारे वतन
ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान
---
Send in a voice message: https://anchor.fm/theabbie/message
Support this podcast: https://anchor.fm/theabbie/support
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

TheAbbieBy TheAbbie