Workmob

अगर इरादे बुलंद हो, आत्मविश्वास मजबूत हो तो Disability को भी Ability में बदल सकते है। दीप्ति वत्स


Listen Later

सुनिए एक मेहनती, साहसी और अपने सपनों को सच कर दिखाने वाली दीप्ति वत्स की कहानी। दोस्तों इनकी कहानी आपके मन को अंदर तक झकझोर कर रख देगी। हरियाणा के एक छोटे से शहर चरखी दादरी की रहने वाली दीप्ति वत्स का जीवन एक साधारण मनुष्य की तरह नहीं था दोस्तों क्योंकि ये दिव्यांग थी जो ठीक से चल नहीं पाती थी। बाक़ी बच्चों की तरह खेल नहीं पाती थी। जब बड़ी हुई तो जब भी आगे बढ़कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम उठाती तो हर बार इन्हें ये एहसास कराया जाता था कि तुम साधारण नहीं हो। तुम कमज़ोर हो। लोग इनकी क़ाबिलियत जाने बिना ही इन्हें हमेशा बाहर जाने का रास्ता पहले दिखाते थे। लेकिन इन्हें अपनों का साथ मिला जो वास्तव में इनकी लाठी बने और इन्हें हमेशा आगे बढ़ने का हौसला दिया, कोशिश करते रहने और कभी ना हार मानने की सलाह दी। और फिर इन्होंने अपनी ज़िन्दगी में ऐसी उड़ान भरी कि इन्हें कमज़ोर और लाचार कहने वाले हर उस शख़्स को इन्होने ग़लत साबित कर दिखाया। और आज ये समाज में उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आयी है। इनकी कहानी ने ऐसे सभी लोगो को आगे बढ़ने का हौसला दिया है जो समाज के ही कुछ लोगों की बातें सुनकर निराश और हताश बैठ जाते है। इन्होंने अपनी कहानी से आज सभी को एक नयी शिक्षा दी है जीवन में दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने और अपने आपको साबित करने की। 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #आत्मनिर्भर #हौसला #आत्मविश्वास #इरादे 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob