आपका स्वागत है सबसे मजेदार पॉडकास्ट में! इस एपिसोड में, हम लेकर आए हैं एलियन और उनसे जुड़े रहस्य। हम इस एपिसोड में बात करेंगे, अपने यूएफओ से धरती के चक्कर लगाने और लोगों के हाथ ना आने वाले एलियन के किस्सों और राज के बारे में। साथ ही हम जानेंगे की एलियन सच में होते है या नहीं, हंसी-मजाक से भरे इस कॉमेडी पॉडकास्ट में हम एलियन, पिरामिड और एरिया 51 से जुड़े हर तरह के रहस्यों का पर्दा उठाएंगे। "इसे दिल पर मत लेना, बस मजे लेना।"
Credits
Vinay
Pramod