
Sign up to save your podcasts
Or


अपने दुःखों को अवसर में बदलें
Turn your grief into an opportunity
जीवन में सुख और दुःख का चक्र चलता ही रहता है पर कुछ लोग सिर्फ सुख चाहते हैं और किसी भी तरह अपने दुखों से पीछा छुड़ाना चाहते हैं। उन्हें किसी भी कीमत पर दुःख नहीं चाहिए और इस चक्कर में वे कभी कभी और बड़े दुःख से घिर जाते हैं। याद रखें कि दुःख से कभी पीछा नहीं छुड़ाना चाहिए बल्कि उसे सहज रूप से स्वीकार करना चाहिए। दुःख भी जीवन में जरुरी है। ये एक अवसर है। इस अवसर के महत्व को पहचानें।
By Dr. Archika Didiअपने दुःखों को अवसर में बदलें
Turn your grief into an opportunity
जीवन में सुख और दुःख का चक्र चलता ही रहता है पर कुछ लोग सिर्फ सुख चाहते हैं और किसी भी तरह अपने दुखों से पीछा छुड़ाना चाहते हैं। उन्हें किसी भी कीमत पर दुःख नहीं चाहिए और इस चक्कर में वे कभी कभी और बड़े दुःख से घिर जाते हैं। याद रखें कि दुःख से कभी पीछा नहीं छुड़ाना चाहिए बल्कि उसे सहज रूप से स्वीकार करना चाहिए। दुःख भी जीवन में जरुरी है। ये एक अवसर है। इस अवसर के महत्व को पहचानें।

8,853 Listeners