HH Sudhanshu Ji Maharaj

अपने कर्म में प्रेम ले आओ || Add love and devotion to your profession || Sudhanshu JI Maharaj


Listen Later

अपने कर्म में प्रेम ले आओ

Add love and devotion to your profession

आपका कर्म मान-सम्मान, धन, और जीवन में तरक्की दिलाता है। सदैव अपने कर्म से प्रेम करना चाहिए। कभी भी ऐसा नहीं बोलना कि ये कौन सा काम मिल गया इससे अच्छा तो कुछ और कर लेते। भगवान के आशीर्वाद से जो भी काम आपको मिल गया है, जिससे रोजी-रोटी चल रही है, उसकी पूजा करें, उससे प्रेम करें और उस प्रेम को प्रदर्शित भी करें। इससे जीवन में प्रगति होती है।

https://youtu.be/HfPhyMN5M78

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

HH Sudhanshu Ji MaharajBy HH Sudhanshu ji Maharaj