पातञ्जल योगसूत्र पर हमारे 140 प्रवचनों की आडियो रिकार्डिंग है, जो ह्वाट्स समूह में प्रसारित किये गये थे। योग-वेदान्त पर हमारे अन्य भी सैकडो़ं प्रवचन हैं। अब प्रयास कर रहे हैं कि उन्हे टेलीग्राम एंकर और फेसबुक इत्यादि पर भी प्रसारित कर दें। आडियो क्लिप सीधे फेसबुक पर डालने की सुविधा नहीं है। एंकर के सम्बन्धमें पता चला तो इसका प्रयोग करना ठीक लगा। यह एपिसोड विना क्रमके मात्र परीक्षणके लिये अपलोड कर रहे हैं। यदि साधकों श्रद्धालुओंकी रुचि हुयी तो पूरी प्रवचन श्रृंखला इसी प्रकार सूत्रक्रम से प्रसारित कर देंगे।