Bible Bard - Hindi (हिन्दी)

बाइबल में परिवार के भीतर यौन संबंध


Listen Later

भाग 2: परिवार या विस्तारित परिवार के भीतर सेक्स। सेक्स मनुष्य के जीवन में एक शक्तिशाली शक्ति है, और इसलिए बाइबल इस पर बहुत कुछ कहती है। पिछले पाठ (पाठ 42: सेक्स और विवाह) में हमने देखा कि परमेश्वर ने विवाह के भीतर यौन संबंधों के लिए कोई विशेष नियम नहीं रखे हैं। लेकिन परमेश्वर ने परिवार और विस्तारित परिवार के भीतर यौन संबंधों के लिए स्पष्ट सीमाएँ निर्धारित की हैं। बाकी जातियों के यौनाचार और विकृति (जो अक्सर उनके मूर्तिपूजक धर्मों द्वारा प्रोत्साहित होती थी) परमेश्वर के पवित्र स्वभाव का अपमान करते थे। इन आदेशों का उद्देश्य यह था कि इब्रानी परिवारों का आचरण परमेश्वर के पवित्र स्वभाव के अनुरूप हो।

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Bible Bard - Hindi (हिन्दी)By Bible Bard