बाल विवाह के विरुद्ध कानून - इतिहास | बालविवाह निषेध अधिनियम - 1929 | In this podcast we will listening about : तकरीबन भारत के इतिहास में हमने बाल विवाह के बारे में बहुत सारी जानकारियां मिलती है इस प्रथा इस परंपरा को रोकने के लिए बाल विवाह निषेध अधिनियम 1929 में पारित किया गया था तथा इसे कैसे रोका जाए इसके बारे में भी अभी भारत में बल दिया जाता है परंतु राज्य के कई ऐसे जगह है जहां पर अभी भी 20% लड़कियों की शादी 18 साल की कम उम्र में ही हो जाती है ।