फाउंडर इंडिया ने लॉन्च किया देश का पहला लाईव हिंदी डिजिटल बिज़नेस चैनल वरिष्ठ बिज़नेस एंकर डिम्पी कालरा के निर्देशन में देश का तीसरा बिज़नेस चैनल अमेज़ॉन फायर टीवी के अलावा साईमलकास्ट होगा यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और लिंकडिन पर भी। देश के उभरते हुए बिज़नेस मिडिया ग्रुप - फाउंडर इंडिया ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान ही दो घंटे के ख़ास शो के साथ लाईव ओ.टी.टी. बिज़नेस चैनल लॉन्च किया है।