Workmob

बचपन से ही खूब पढ़ने की चाह थी।उसी चाह के साथ कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ी। Dr. Anita Jain की कहानी


Listen Later

सुनिए डॉ. अनीता जैन के जीवन की प्रेरक कहानी। डॉ. अनीता विद्या भवन रूरल इंस्टिट्यूट, उदयपुर में डिपार्टमेंट ऑफ़ बोटनी में बतौर हेड कार्यरत है। ये वर्ष 2010 से इस इंस्टिट्यूट में अपनी बेहतरीन सेवाएं दे रही है। इन्होंने बतौर रिसर्चर अपने करियर की शुरुआत की थी। ये पीएच.डी. धारक है। आपको बतादें डॉ. अनीता का जन्म लेकसिटी में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। बचपन से खूब पढ़ने की चाह थी और बड़े होने के साथ-साथ इनके पढ़ने की ललक और ज़्यादा बढ़ती गयी। माँ ने हमेशा इन्हें आगे बढ़ने और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। माँ की बातों को ज़ेहन में रखते हुए ये आगे बढ़ी। बोटनी में अपनी एमएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने जीआरएफ के साथ साथ अपनी पीएचडी भी कंटिन्यू की और यही से इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर को आगे बढ़ाया और आज देखते ही देखते ही आज इन्होंने सफलता का ये मुकाम प्राप्त कर लिया है।

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये  हर कोई  छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #डॉअनीताजैन #विद्याभवनरूरलइंस्टिट्यूट #डिपार्टमेंटऑफ़बोटनी #रिसर्चर #करियर #पीएचडी

जानिए वर्कमोब के बारे में:  

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob