प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब दो भाइयों के बीच की कहानी है जिसमें बड़े भाई अपने अनुभव के आधार पर छोटे भाई को नसीहत देते हैं और छोटा भाई उस नसीहत को मानना अपना जन्मसिद्ध अधिकार सोचता है या समझता है परंतु छोटा भाई नसीहत सुनता तो है उस पर अमल नहीं करता उसके बावजूद वह हर बार कक्षा में पास हो जाता है और बड़े भाई जो की नसीहत देते भी हैं और उस पर अमल भी करते हैं उसके बाद भी वह कक्षा में फेल हो जाते हैं।