भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय साझेदारी : भारत और रूस के बीच सैन्य सहयोग |यहां पर हम भारत और रूस के बीच बढ़ती सैन्य साझेदारी के बारे में जानकारी लेंगे कि किस प्रकार रूस तथा भारत दोनों मिलकर एक दूसरे के प्रति सहयोगी हैं ।यहां पर हम यह भी जानेंगे कि भारत की सैन्य ताकतबढ़ाने में रूस किस प्रकार सहयोगी है ।क्योंकि कई डिजाइनर कई परमाणु विशेषज्ञ लगे हुए हैं भारत की ताकत को बढ़ाने के लिए ;इसमें रूस बहुत बड़ा योगदान निभा रहा है ।