भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय साझेदारी : भारत -रूस , अन्तरिक्ष क्षेत्र में सहयोग | यहां पर हम यह जानेंगे कि भारत और रूस के बीच बाह्य अंतरिक्ष खोज तथा उनके शांतिपूर्ण उपयोग किस प्रकार वह करते हैं ।तथा रूस के द्वारा डिजाइन की गई गर्लेनस उपग्रह नेविगेशन प्रणाली संयुक्त रूप से भी उपयोग की जाती है ;इसके बारे में भी हम जानेंगे ।