दुनिया के करीब-करीब हर इलाके में दारू पीने वालों की अच्छी खासी संख्या है. लेकिन, इस बारे में यूरोपीय देशों का कोई जवाब नहीं. यहीं एक देश है जहां सही मायने में दारू की नदियां बहती है. एक करोड़ की आबादी वाले इस देश में औसतन हर कोई रोज एक फुल बोलत दारू पीता है. महिला हो या पुरुष हर किसी को रोज चाहिए होता है खंभा.