कानून के हाथ से कोई नहीं बच सकता है, क्योंकि कानून का हाथ बहुत लंबा होता है और इसकी पकड़ से आप दूर नहीं जा सकते. अपराधी चाहे कितनी भी चालाकी करे, लेकिन उससे कानून के गिरफ्त में आना ही होता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला बिहार के जिला जमुई में. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.