इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक नॉमिनेट थे। शो में इस हफ्ते चार एविक्शन वाला था। जिसमें अली गोनी और कविता कौशिक पहले ही बाहर जा चुके हैं। हाल ही में निक्की तंबोली के फैंस के लिए भी बुरी खबर आई, जिसके अनुसार निक्की शो से एविक्ट हो गई हैं और अब राहुल वैद्य की भी बिग बॉस हाउस से बेघर होने वाले है।