
Sign up to save your podcasts
Or


चतरा के रहने वाले श्याम सुंदर सिंह कई दिनों से ब्लैक फ़ंगस से ग्रसित थे. संक्रमण चेहरे के त्वचा तक पहुंच जाने के कारण कई अस्पतालों ने सर्जरी करने में असमर्थता जताई थी. मरीज के परिजनों ने लाइफ़ केयर अस्पताल में डॉक्टर रजनीश से सम्पर्क किया. इस अस्पताल में मरीज़ का इलाज मैक्सिलोफ़िशीयल सर्जन डॉक्टर अनुज कुमार, इंटेंसिविस्ट डॉक्टर आफ़ताब और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमलता की टीम द्वारा किया गया.
By Local Khabarचतरा के रहने वाले श्याम सुंदर सिंह कई दिनों से ब्लैक फ़ंगस से ग्रसित थे. संक्रमण चेहरे के त्वचा तक पहुंच जाने के कारण कई अस्पतालों ने सर्जरी करने में असमर्थता जताई थी. मरीज के परिजनों ने लाइफ़ केयर अस्पताल में डॉक्टर रजनीश से सम्पर्क किया. इस अस्पताल में मरीज़ का इलाज मैक्सिलोफ़िशीयल सर्जन डॉक्टर अनुज कुमार, इंटेंसिविस्ट डॉक्टर आफ़ताब और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमलता की टीम द्वारा किया गया.