आपकी उम्र 40 या उससे पार है और आप जवान बनना चाहते हैं तो घबराइए नहीं, एक मशीन की थैरेपी से आपकी उम्र आधी हो जाएगी. अगर ये बात कोई आपसे भी कह रहा है तो समझ लीजिए कि आप ठगी का शिकार हो रहे हैं. यूपी के कानपुर में एक ‘बंटी-बबली’ ने लोगों को जवान बना देने का झांसा देकर 35 करोड़ की ठगी कर डाली. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.