चाँद मेरा दिल चांदनी हो तुम
चाँद से है दूर चांदनी कहाँ
लौट के आना है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम जाओ मेरी जान
वैसे तो हर कदम मिलेंगे लोग सनम
मिलेगा सच्चा प्यार मुश्किल से
हो दिल की दोस्ती खेल नहीं कोई
दिल से दिल है मिलता यार मुश्किल से
यही तो है सनम, प्यार का ठिकाना
मैं हूँ मैं हूँ मैं हूँ
चाँद मेरा दिल चांदनी हो तुम .रु .रु .
चाँद से है दूर चांदनी कहाँ.रु .रु .
लौट के आना है यहीं तुमको.रु .रु .
जा रहे हो तुम जाओ मेरी जान
जाओ मेरी जान जाओ मेरी. हसीं रात
लग जा गले कि फिर
ये हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले कि फिर
ये हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले
हमको मिली हैं आज ये
घड़ियाँ नसीब से
हमको मिली हैं आज ये
घड़ियाँ नसीब से
जी भर के देख लीजिये
हमको क़रीब से
फिर आपके नसीब में
ये बात हो न हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले
पास आइये कि
हम नहीं आएंगे बार-बार
पास आइये कि
हम नहीं आएंगे बार-बार
बाहें गले में डाल के
हम रो लें ज़ार-ज़ार
आँखों से फिर ये प्यार कि
बरसात हो न हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले कि फिर ये
हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले
---
Send in a voice message: https://anchor.fm/theabbie/message
Support this podcast: https://anchor.fm/theabbie/support