TheAbbie

Chand mera dil & Lag jaa gale | Mashup


Listen Later

चाँद मेरा दिल चांदनी हो तुम
चाँद से है दूर चांदनी कहाँ
लौट के आना है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम जाओ मेरी जान
वैसे तो हर कदम मिलेंगे लोग सनम
मिलेगा सच्चा प्यार मुश्किल से
हो दिल की दोस्ती खेल नहीं कोई
दिल से दिल है मिलता यार मुश्किल से
यही तो है सनम, प्यार का ठिकाना
मैं हूँ मैं हूँ मैं हूँ
चाँद मेरा दिल चांदनी हो तुम .रु .रु .
चाँद से है दूर चांदनी कहाँ.रु .रु .
लौट के आना है यहीं तुमको.रु .रु .
जा रहे हो तुम जाओ मेरी जान
जाओ मेरी जान जाओ मेरी. हसीं रात
लग जा गले कि फिर
ये हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले कि फिर
ये हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले
हमको मिली हैं आज ये
घड़ियाँ नसीब से
हमको मिली हैं आज ये
घड़ियाँ नसीब से
जी भर के देख लीजिये
हमको क़रीब से
फिर आपके नसीब में
ये बात हो न हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले
पास आइये कि
हम नहीं आएंगे बार-बार
पास आइये कि
हम नहीं आएंगे बार-बार
बाहें गले में डाल के
हम रो लें ज़ार-ज़ार
आँखों से फिर ये प्यार कि
बरसात हो न हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले कि फिर ये
हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले
---
Send in a voice message: https://anchor.fm/theabbie/message
Support this podcast: https://anchor.fm/theabbie/support
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

TheAbbieBy TheAbbie