Click here to reply to @chdjfkskfnx
"ये जो राजा होता है न राजा, वो बहुत ही ज्यादा पावरफुल होता है। और वो इतना ज्यादा पॉवरफुल हो जाता है कि उसको उसकी जो प्रजा होती है न, वो नजर ही नहीं आती है। अक्सर देखते हैं कि जो राजा होता है उसके पास सारी चीजें होती हैं, वो लाव लश्कर का मालिक होता है। उसके पास सोना चांदी, हीरे, जवारात और न जाने दुनिया की कितनी ही दौलत उसके पास होती है। और जब खुद चाहता है किसी को देना तो ही वो दे पाता। और अगर कोई परेशान है, कोई गरीब है जिसे बहुत ज्यादा किसी चीज़ की जरूरत है और वो राजा के पास है।"