नमस्कार आदाब सलाम मेरे पॉडकास्ट को सुनने वाले सभी लोगों को, मुझे आशा है कि आप सब अच्छे होंगे, खुश होंगे, और जिंदगी में कुछ अच्छा ही कर रहे होंगे। जहां से हमने शुरुआत की थी, वहां से हम काफी आगे आ चुके हैं, बहुत कुछ बदल गया है, हम सब ने सीखा, हम सब ने जाना और मैं प्रत्येक व्यक्ति का बहुत आभारी हूं हर उस वायशक्ति का जो शुरुआत से ही मेरे साथ रहे हैं। On this note we have come towards the end of season 1 and I hope & wish thst episode two will be soon in progress. To everyone who's hurt and is suffering just one line to remember said by Rumi - "KEEP YOUR WOUNDS OPEN CAUSE THAT IS THE ONLY PLACE FOR LIGHT TO ENTER INSIDE". Keep living, Keep pushing & Keep Listening to WINE&POETRY WITH ONKAR GUJRAL. CHEERS.